दुमका अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के विजेताओं को मिल रही बधाइयां

 


किशनगंज,16दिसंबर(हि.स.)। दुमका, झारखंड के सिद्धु-कान्हू स्टेडियम में बीते दिनों तृतीय दुमका ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें देश-विदेश के 237 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें जिले के भी 6 खिलाड़ी शामिल हुए। इन खिलाड़ियों में से पुरस्कृत खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने शनिवार को कहा कि अपने खिलाड़ियों में से अंडर-9 (महिला) आयु वर्ग में धान्वी कर्मकार को महत्वपूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं नगद दो हजार पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ। वहीं रोहन कुमार बिलो-1400 कैटेगरी में 5वीं स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। उन्हें नगद पांच हजार रुपए से नवाजा गया।

जबकि बिलो-1600 कैटेगरी में रुद्र तिवारी भी 7वीं स्थान प्राप्त कर इतनी ही राशि जीतने में कामयाब रहे। अपने इन खिलाड़ियों को माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्टार तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा. इच्छित भारत सहित संघ के उपाध्यक्षगण यथा मो. तारिक अनवर, आयेशा खातून, सुजीत कुमार, सुरेश जैन, सुरेश तामांग, नवीन कुमार सिंह, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशांन सिंह, अभिषेक कुमार एवं अन्य ने बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा