दत्तक गृह में आवासित दो बच्चों का दत्तक ग्रहण संपन्न, दंपतियों ने लिया गोद

 




किशनगंज,07 जून(हि.स.)। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान किशनगंज के बालक कल्याण (नया नाम: सौमल्या दत्ता) को जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के द्वारा अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित कर कोलकाता निवासी श्याम लाल दत्ता एवं लाली दत्ता को शुक्रवार को गोद दिया गया। साथ ही शिशु खुशी (नया नाम: अतुल्य) को भी चेन्नई के दंपत्ति राजेश वी एवं विनीता आर को गोद दिया गया।

दोनों दंपत्ति अत्यंत प्रसन्नता थे एवं जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जिलाधिकारी तुषार सिंगला को धन्यवाद दिया। डीएम तुषार सिंगल के दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों दंपतियों को बधाई दी। इस अवसर पर सहायक निर्देशक जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी एवं दत्तक ग्रह संस्थान की संचालक डिंपल कुमारी जिलाधिकारी तुषार सिंगला के कार्यालय वेशम में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द