डीएसपी ट्रैफिक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को दिया वाहन अधिनियम पर प्रशिक्षण
सारण, 13 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस केंद्र सारण स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। यह विशेष प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रमुख प्रावधानों पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य भावी पुलिसकर्मियों को यातायात कानूनों में दक्ष और सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न पहलुओं की गहन जानकारी दी। कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ सिपाहियों को यातायात प्रबंधन के व्यवहारिक पहलुओं से भी अवगत कराया गया। उन्हें ट्रैफिक सिग्नल की सही समझ, सड़क चिहनों का पालन, यातायात व्यवस्था का प्रभावी संधारण और दुर्घटना रोकथाम के उपायों पर विशेष बल देने को कहा गया।
पुलिस उपाधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ, आम नागरिकों के साथ विनम्रता और संवेदनशीलता बनाए रखना भी पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को निष्पक्ष, अनुशासित और जनहित में इन नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पुलिस द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षु सिपाहियों को कानूनन सक्षम, व्यवहारिक रूप से दक्ष एवं सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार