नशा मुक्ति बिहार के लिए स्टेडियम मे नशा मैराथन दौड़ आयोजित

 








सहरसा,23 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्ति बिहार के लिए आयोजित नशा मुक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन सहरसा स्टेडियम सहरसा के परिसर में गुरुवार को किया गया, जिसमें जिला के सभी प्रखंडों से लगभग 500 बालक, बालिकाओ ने भाग लिया।दौड़ का प्रारंभ जिला पदाधिकारी वैभव कुमार चौधरी आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा, डी डी सी संजय कुमार निराला,पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, मद्य निषेध इंस्पेक्टर संजीत कुमार,यातायात निरीक्षक नागेन्द्र राम एवं सभी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पहले महिला एथलीट को हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

उसके बाद बालक धावक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।5 किलोमीटर की दूरी तक चलने वाला यह मैराथन स्टेडियम से होते हुए समाहरणालय रोड कमिश्नरी ऑफिस वीर कुंवर सिंह चौक के दाहिने होते हुए रमेश झा महिला कॉलेज से निकलते हुए एसडीओ आवास के होते हुए हवाई अड्डा मोड़ होते हुए पुन: सहरसा स्टेडियम में समापन किया गया।

प्रतियोगिता के संयोजक नीतीश मिश्रा ने बताया कि इस मैराथन में लगभग 200 बालिका और 400 बालक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से बालक वर्ग में सर्वप्रथम 15 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को कप मेडल से पुरस्कृत किया गया।वही प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन खिलाड़ी को पुरस्कृत कर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। जबकि बालिका वर्ग में प्रथम 10 बालिका को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय एवं रामकुमार तृतीय,बादल कुमार चौथा स्थान, रौनक कुमार पांचवा स्थान, सिंटू कुमार छठा स्थान, अमन कुमार सातवां, सूरज कुमार आठवां, पप्पू कुमार नवम, ओम प्रकाश कुमार दसवां, देव गौर कुमार 11वां, बनारसी राम, बबलू कुमार शर्मा, सुदामा कुमार 14वां स्थान एवं अशोक कुमार 15वां स्थान पर सफल हुए।जबकि बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, स्वाति कुमारी द्वितीय, नंदनी कुमारी तृतीय, चांदनी कुमारी चतुर्थ, कल्पना कुमारी पांचवा,रेखा कुमारी छठा स्थान, रूपम कुमारी सातवां, काजल कुमारी द्वितीय ने आठवां, सुषमा राज ने नवम स्थान तथा प्रियंका कुमारी दसवां स्थान प्राप्त की।

मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रोशन सिंह धोनी, मनोरंजन सिंह, प्रमोद झा, हरेंद्र नारायण सिंह मेजर,सैयद समी अहमद,शशि भूषण, दुर्गानंद झा, शैलेश कुमार, दीपक कुमार, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग से अवर निरीक्षक पंकज कुमार, ललित राम, बौआ लाल राय, अनुज कुमार, राजेश कुमार और पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुक्तेश्वर सिंह मुकेश द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा