नशा मुक्त भारत के लिए लगातार जारी है विद्यालयों में ब्रह्मकुमारी का कार्यक्रम

 






बेगूसराय, 09 दिसम्बर (हि.स.)। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के समन्वय से चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सुहृद बाल शिक्षा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध जानकारी दी गई।लघु नाट्य के माध्यम से बच्चों को जागृत किया गया, उन्हें अपने परिजनों को भी नशा से दूर रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

ब्रह्माकुमारी के राजीव धवन ने बच्चों को नाटकीय ढंग जानकारी देते हुए नशा से दूर रहकर अपने घर समाज को भी अलग रहने का शपथ दिलाया। इस अवसर पर एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर के शासी निकाय के सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने राजीव धवन एवं डॉ. खूशबू सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में नैतिक उत्थान की दिशा में इस संस्था का बहुत बड़ा योगदान है। नाट्य रूपांतरण में राज योग मेडिटेशन प्रशिक्षक बी.के. खुशबू, प्रोग्राम आर्गेनाइजर बी.के. रंजीत, लघु नाटक डायरेक्टर बी.के. राज ऋषि, बी.के. काजल आदि के साथ विद्यालय के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह, शिक्षक अशोक पाठक, कुमुद कुमार, राजेन्द्र चौधरी एवं विभाष चंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा