राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने को ले डीआरएम ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

 


कटिहार, 01 नवंबर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीआरएम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सभी विभाग के रेल अधिकारियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि रेलमंडल अंतर्गत रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बीते 30 अक्टूबर से आगामी 05 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने इस मौके पर सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार का विरोध करने और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम चौधरी विजय कुमार, सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा, सीनियर डीसीएम जी. प्रशांत कुमार, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, एपीओ अंजनी कुमार सहित अन्य सभी विभाग के रेल अधिकारी गण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा