नाबालिग स्कूली छात्रा से यौन अपराध करने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

 


बेगूसराय, 29 नवम्बर (हि.स.)। वीरपुर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं यौन अपराध मामले में आरोपी स्कूल ड्राईवर सिकन्दर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। एसपी ने जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल शुरू कराने का आदेश दिया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कल शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि सेंट जेवियर स्कूल पर्रा के स्कूल वाहन चालक सिकन्दर राय द्वारा दो पांच वर्षीय स्कली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन अपराध किया गया है। सूचना मिलते ही वीरपुर थानाध्यक्ष पल्लव गेनहरपुर गांव पहुंचे तथा परिजनों एवं स्थानीय लोगो से पूछताछ कर जानकारी ली।

इसके बाद स्कूल वाहन के चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु निवासी सिकन्दर राय को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित बच्चियों को ईलाज एवं जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां पीड़िता ईलाजरत है तथा डॉक्टरों के मुताबिक दोनों बच्चियों की हालत समान्य है। आरोपी चालक सिकन्दर राय की भी सदर अस्पताल में जांच कराई जा रही है।

एसपी ने बताया कि मामले को लेकर पॉक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना को गंम्भीरता से लेते हुए जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया गया है। आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। दूसरी ओर घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है तथा ग्रामीण आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा