डॉ विभु आनंद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बने संयुक्त सचिव
अररिया,25 नवम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज निवासी एवं मिथिला पब्लिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र डॉ विभु आनंद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन फाइमा के संयुक्त सचिव बने हैं।
डॉ विभु आनंद को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन फाईमा के संयुक्त सचिव पद पर नियुक्ति से एमपीएस विद्यालय में हर्ष का माहौल है। डॉ विभु आनंद फारबिसगंज गोड़ियारे चौक निवासी अमरनाथ विश्वास एवं सुषमा विश्वास के पुत्र हैं।
विभु आनंद का प्रारंभिक एवं उच्चतर शिक्षा मिथिला पब्लिक स्कूल में हुआ है एवं वर्तमान में नई दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में बतौर डीएनबी रेजिडेंट के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। विगत समय भी डॉक्टर विभु आनंद को तीसरी राष्ट्रीय सम्मेलन में नेशनल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड एवं बेस्ट यंग मेडिको सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
विभु आनंद कोरोना काल में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वैक्सीन प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं । दिनांक 17 नवंबर को फाईमा के गर्वनिंग बॉडी की एक सामान्य निकाय बैठक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। जिसमे फाईमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ रोहन कृष्णा ने डॉ विभु आनंद के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी की बात कही।
डॉ विभु के इस पद की जिम्मेदारी पर एमपीएस की प्राचार्या पुतुल मिश्रा एवं निदेशक विपुल मिश्रा ने कहा कि डॉ विभु के लिए यह उपलब्धि है ही उनके साथ-साथ यह विद्यालय परिवार की एवं इस क्षेत्र की उपलब्धि है।विद्यालय के शिक्षकों में एस के एस, के गांगैय,डी भगत, प्रमोद ठाकुर,मदन चटर्जी, बीएन झा,एके झा,यू के दास, पंकज कुमार झा, अमित मिश्रा ,भी के झा,आदि ने कहा की विभु आनंद बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी एवं लग्नशील थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द