डाॅ.मंतोष कुमार साहनी बने जनसुराजी , छोड़ा जदयू

 


-प्रशांत किशोर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

पूर्वी चंपारण,04दिसबंर(हि.स.)। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी ने जदयू के प्राथमिक सदस्यता और पद से इस्तीफा देकर जनसुराज की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि जदयू में उनकी अनदेखी की जा रही थी। निस्वार्थ भावना से आठ साल से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुये पार्टी के लिये काम किया पर यहां काम को तवज्जो नही दिया जाता । आजतक पार्टी के सच्चे सिपाही बन कर काम किया पर जो मान सम्मान मिलना चाहिये वह नही मिला।

उन्होंने जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ जनसुराज की सदस्यता ली है। जनसुराज के नीतियों और विचारों को जन जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को जनसुराज के अभियान से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। पीके के साथ मिलकर बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में वे अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे । उनके साथ भाजपा नेता सह परसौनी कपूर पंचायत के मुखिया पति ललन सहनी,जदयू के प्रदेश नेता रोहित गिरी,जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता,विनोद सहनी , विनय कुमार सहनी,राजेश गुप्ता,दून बहादुर सिंह आदि ने भी जनसुराज की सदस्यता ग्रहण किया ।

मौके पर जनसुराज जिलाध्यक्ष वीर महतो,मार्गदर्शन मंडल के राय सुंदरदेव शर्मा , जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी,जनसुराज अभियान प्रभारी राणा रंजीत सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा