चिकित्सक पर हमले के विरोध में आईएमए और भासा के आह्वान पर डॉक्टर रहे हड़ताल पर
अररिया, 21नवंबर(हि.स.)। पूर्णिया जिले में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राजेश पासवान पर पिछले दिनों पुलिस की उपस्थिति में हुए जानलेवा हमले के विरोध पर हंगामा बढ़ता जा रहा। इसे लेकर डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल किया।
घटना के विरोध में आईएमए और भासा ने संयुक्त रूप से सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद करने की अपील कर रखा था।जिसके तहत अररिया सदर अस्पताल सहित फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सीय सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।हालांकि चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा चालू रखा।इधर चिकित्सकों के हड़ताल के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सैकड़ों मरीज बिना इलाज के ही वापस घर जाने को मजबूर हुए।ड्यूटी पर रहने के बावजूद चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा को बंद रखा।
फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.रेशमा अली ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और भासा संगठन ने घटना के विरोध में मंगलवार को ये हड़ताल की घोषणा कर रखा था।जिसके कारण ओपीडी सेवा को बंद रखा गया।जबकि इमरजेंसी सेवा चालू है।उन्होंने चिकित्सीय सेवा में लगे चिकित्सकों के सुरक्षा की मांग की।उन्होंने कहा कि आए दिन चिकित्सकों को निशाना बनाया जाता है।जबकि कोई भी चिकित्सक अपनी सेवा देने में कोताही नहीं बरतते।बावजूद इसके निशाना बनाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा