दो ट्रकों में जबरदस्त हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत

 


किशनगंज,20अगस्त(हि.स.)। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के एनएच-327 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो ट्रैकों के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेवदिघी के समीप एनएच 327 पर मंगलवार काे हुई है।

जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेवदिघी के समीप एनएच 327 पर तेज रफ्तार दो ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है, जिसमें आमने सामने दो ट्रकों के भिड़त हो जाने से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों ट्रकों में से एक ट्रक में गिट्टी लदा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति झारखंड का रहनेवाला बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर कोचाधामन थाना पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर सड़क के साइड करवा दिया गया है, जिससे यातायात पुनः शुरू हो गई है। इस मामले में पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।

कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। बाकी अबतक किसी की घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी