दो सड़क हादसे में छह घायल, चार की हालत नाजुक, रेफर

 


बेतिया, 5 दिसंबर (हि.स.)। लौरिया–कैथवलिया मार्ग स्थित बिजवानिया चौक के पास शुक्रवार को ट्रक और टेंपो के बीच साइड लेने के दौरान टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

दुर्घटना में करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों में टेंपो चालक मुबारक अंसारी (26), मनुआपुल बेतिया के निवासी, तथा दो महिलाएं गंभीर रूप से चोटिल हुई हैं। गंभीर रूप से घायल हसीना खातून (38) पति ताजुद्दीन एवं उनकी पुत्री सबीना खातून (18), निवासी वार्ड 6 दुबवलिया, बेलवा लखनपुर पंचायत बताई गई हैं। ये सभी लोग आधार कार्ड बनवाकर बेतिया से लौट रहे थे। गंभीर हालत देखते हुए तीनों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

वहीं दूसरी ओर एनएच–727 पर लौरिया–बेतिया मुख्य मार्ग स्थित परसा मठिया चौक के समीप हुए एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गए। टक्कर में बाइक पर सवार आरती देवी (42), निवासी मौला नगर वार्ड 14, गंभीर रूप से घायल हो गईं। लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उन्हें भी बेहतर इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक