दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

 


किशनगंज,26सितंबर(हि.स.)। जिले के समेश्वर पंचायत अंतर्गत गोवाबाड़ी चौक में दो बाइक सवार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जहां दोनों बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाया और दोनों घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया । जिसके बाद घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। वही सूचना मिलते ही घायलों के परिजन रोते बिलखते हुए सदर अस्पताल पहुंचे। जहां सदर अस्पताल के डाक्टर द्वारा उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान जिले के अलग-अलग जगहों से हुई है। जिसमें एक की पहचान किशनगंज के मोहम्मद नगर गांव निवासी नावेद आलम वहीं दूसरे घायल की पहचान किशनगंज के डकेता काशीवाड़ी गांव के अफसर आलम नाम से हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह