शराब के जाम के साथ नर्तकी संग डांस कर रहे पंचायत सचिव को डीएम ने किया सस्पेंड
-डीएम ने विभागीय जांच का भी दिया आदेश
पूर्वी चंपारण, 06 अक्टूबर (हि.स.)। एक हाथ में जाम और बार बालाओं के साथ झूम-झूमकर ठुमके लगाने वाले पंचायत सचिव को डीएम ने निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिये हैं।
मामला पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका प्रखंड के बड़हरवा सिवान पंचायत के सचिव के पद पर तैनात जनसेवक सुधीर कुमार से जुड़ा है, जिसने पहले जमकर शराब पी फिर हाथ में जाम लेकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो की जांच के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने पंचायत सचिव सुधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते विभागीय जांच का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ढाका प्रखंड से सटे नेपाली क्षेत्र का है। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल, इस मामले में पंचायत सचिव ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार