डीएम,एसपी सहित थानों में लगा जनता दरबार’ , मामलों का मौके पर हुआ समाधान
पूर्णिया, 19 जनवरी (हि.स.)।
आम नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान के उद्देश्य से बिहार सरकार की सात निश्चय–03 योजना के तहत सोमवार को पूर्णिया समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने स्वयं आम लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।
समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित इस जनता दरबार में जमीन, आवास, राशन, पेंशन, पुलिस से जुड़े मामलों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिन मामलों का तुरंत निपटारा संभव था, उनका समाधान मौके पर कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए नियम के अनुसार शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को कार्य दिवस के रूप में जनता की समस्याएं सुनने की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी परेशानी कम हो सके।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों द्वारा जनता दरबार लगाए गए, जहां स्थानीय स्तर की समस्याओं को सुनकर समाधान का प्रयास किया गया। प्रशासन का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य आम जनता को सरकारी दफ्तरों में सम्मानजनक और सुगम सेवा उपलब्ध कराना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह