गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नेत्रदान करने वाले तीन शख्सियत के परिजनों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

 














अररिया, 26 जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला प्रशासन की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह के दौरान फारबिसगंज के तीन नेत्रदानी परिवार के परिजनों को डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर डीडीसी संजय कुमार,सदर एसडीओ नवनील कुमार,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीटीओ मनोज कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

दधीचि देहदान समिति के पहल के बाद फारबिसगंज में तीन शख्सियत ने मरणोपरांत अपने नेत्र का दान किया था।नेत्रदानी परिवार के आदर्श गोयल, हेमू बोथरा और राकेश सेठिया को जिला पदाधिकारी इनायत खान और आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, पुनम पांडिया,राहुल ठाकुर और इंजीनियर आयुष अग्रवाल उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने नेत्रदान के कार्य में गति लाने के लिए डीएम और एसपी से संकल्प पत्र भरने का अनुरोध किया,जिस पर उनके द्वारा सहमति जताई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा