डीएम ने जनता दरबार में 44 मामलों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 


बक्सर, 19 जनवरी (हि.स.)।

जिलाधिकारी साहिला द्वारा समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 44 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित एवं नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे।

नैनीजोर ग्रामवासियों द्वारा भूमि पर अवैध बोआई-जुताई, राम नारायण चौहान द्वारा बाटेदारी विवाद, अन्नपूर्णा देवी एवं अवध बिहारी पाठक द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अनुमंडल एवं अंचल अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। वहीं, प्रखंड शिक्षिका कुमारी सारिका के लंबित मानदेय भुगतान, मिंटू राय के वाहन अधिग्रहण भुगतान तथा अश्वनी कुमार चौबे के गलत जमाबंदी से संबंधित आवेदनों पर भी जिला पदाधिकारी ने त्वरित जांच एवं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन की सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा