डीएम ने नवहट्टा प्रखंड,कोशी तटबंध एवं एसडीआरएफ टीम का निरीक्षण किया

 








सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बुधवार को नवहट्टा प्रखंड भ्रमण क्रम में वर्णित प्रखंड के ई किसान भवन अंतर्गत संचालित एसडीआरएफ इकाई का निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी आपदा जन्य परिस्थितियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों से अवगत हुए।उक्त अवसर पर उन्होंने आपदा जन्य स्थिति में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों यथा:वायरलेस सेट की कार्यशीलता की जांच की एवं निर्देश दिया की एसडीआरएफ सेंटर कार्यरत सभी पदाधिकारियों को आपदा की स्थिति में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों के संचालन के संबंध में प्रशिक्षित किया जाए।

निरीक्षण क्रम में उन्होंने अन्य उपलब्ध संसाधनों जेनरेटर सेट,प्राथमिक उपचार हेतु उपलब्ध सामग्री,टावर लाइट आदि का अवलोकन किया।साथ ही निर्देश दिया की सभी उपलब्ध उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। धिकारी बाढ़ जन्य परिस्थिति से निपटने हेतु की गई तैयारियो से अवगत हुए। उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की संदर्भित तटबंध के सतत पर्यवेक्षण हेतु आवश्यक कारवाई सुनिश्चित की जाए।

मौके पर अंचलाधिकारी,नवहट्टा को गैर निबंधित नाव का परिचालन किसी भी परिस्थिति में न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही निबंधित नाव के माध्यम से निर्धारित संख्या में यात्रियों का परिचालन हौ।इसके पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है।साथ ही संवेदनशील स्पर पर जेनरेटर की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।निरीक्षण क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन,अंचलाधिकारी, नवहट्टा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा