बाढ़ पूर्व तैयारी एवं शहरी क्षेत्र में जल-जमाव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
सहरसा,14 जून (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र में जल-जमाव से निपटने हेतु एवं बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर शुक्रवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि सभी नालों का उड़ाही कर सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाकर उसका सफाई कर दें ताकि जल-जमाव न हो। जितना भी पम्प सेट हैं उसका सही तरह से जांच करने निर्देश दिया गया, जिससे आगामी जल-जमाव में परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर आयुक्त ने बताया कि कुल 15 पम्प है जो चालू अवस्था में है। वार्ड वार क्यूआरटीम का गठन कर लिया गया है। मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग समय-समय पर कराने हेतु निर्देश दिया गया है। बाढ़ पूर्व समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारीमहिषी/नवहटटा/सिमरी बख्तियारपुर/सलखुआ अंचल अंतर्गत चिन्हित बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक जाँच करते हुए तत् संबंधित प्रतिवेदन अविलंब आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जितने भी नावों का नामांकन कर लिया गया है उस सभी का रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पालिथीन सीट का भंडार देखते हुए आवश्यकता के आधार पर जिला आपदा से अधियाचना कर लेगें। विगत दिनों में अग्निकांड हुआ है अधियाची को अधियाचना कर लेंगे। ताकि संबंधित व्यक्ति को सहायता राशि उपलब्ध कराया जा सके।
बाढ़ नियंत्रण के लिए 01.07.2024 से निगरानी केन्द्र संचालित किया जाना है। इसकी सूची प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम/मोबाईल न॰ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बांधों का नियमित निरीक्षण संबंधित थानाघ्यक्ष से समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम को जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु की जा रही कारवाई में ओर तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक मे अपर समाहर्त्ता, सहरसा, प्रभारी पदाधिकार, आपदा प्रबंधन शाखा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा