खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में 28 वां स्थान रहने के कारण डीएम ने जतायी नाराजगी
सहरसा,28 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिले का माह नवंबर के खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण के फलस्वरूप 28 वां स्थान रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की। साथ ही जिला का बैंक में सुधार के लिए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण प्रतिशत बढाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई में सुधार लोने का निदेश दिया।
इस संबंध में जिला आपर्ति पदाधिकारी ने खाद्यान्न का उठाव के लिए रोस्टर बनाने एवं रोस्टर के अनुसार वितरण कराने का निदेश दिया।वहीं प्रखंड पतरघट के सहायक गोदाम प्रबंधक को एक गोदाम एवं अन्य सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को दो-दो गोदाम का प्रभार देने का निदेश दिया। सहायक गोदाम प्रबंधक नवहट्टा से खाद्यान्न के उठाव में लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया।मुख्य परिवहन अभिकर्ता हरिशंकर चौधरी एवं सभी डीएसडी परिवहन अभिकर्ता को एग्रीमेंट के अनुसार गाडी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराये जाने के कारण गाड़ी की संख्या बढ़ाने के लिए निदेशित किया।
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंडों में पदस्थापित अधीनस्थ कार्यपालक सहायक, पंचायत कार्यपालक सहायक एवं किसान सलाहकार से समन्वय स्थापित कर सभी पंचायतों में किसानों का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया।साथ ही जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लंबित मार्जिन मणि भुगतान के संबंध में लंबित विक्रेताओं की विवरणी डीएसओ के वाट्सअप ग्रुप पर देने का निदेश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया।
संबंधित आपूर्ति निरीक्षकों को इस वाट्सआप ग्रुप पर दिये गये लंबित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से संबंधिते आवश्यक कागजात लिखित रूप में प्राप्त कर जिला प्रबंधक के कार्यालय में पत्र के साथ जमा कराने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा