डीएम ने किया खनुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण

 






सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत खनुआ नाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जलजमाव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु नाले की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर जटही पोखरा होते हुए दूधिया पोखरा तक के स्ट्रेच में व्याप्त अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर और अंचलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि उक्त पूरे क्षेत्र की अविलंब पुनः मापी कराई जाए, नाले के मार्ग में आने वाले सभी प्रकार के स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए ताकि जल निकासी में कोई बाधा न रहे,

निर्माण और सफाई कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित की है वरीय परियोजना अभियंता को निर्देश दिया गया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाला के शेष निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करें। विशेष रूप से जटही पोखरा तक नाला निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया कि ओवर ब्रिज से लेकर दूधिया पोखरा और उससे आगे तेल नदी तक मनरेगा के माध्यम से नाले की उड़ाही का कार्य तत्काल शुरू कराएं। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, वरीय परियोजना अभियंता बुडको एवं उनकी टीम, अंचलाधिकारी सदर तथा अमीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के इस रुख से शहरवासियों को उम्मीद है कि लंबे समय से लंबित खनुआ नाला परियोजना में तेजी आएगी और शहर को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार