दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से प्रखंडों में प्रशिक्षण प्रारंभ

 






किशनगंज,01जुलाई(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिलांतर्गत सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत यूडीआईडी निर्गत किये जाने को लेकर जिले में 01 जुलाई को बहादुरगंज प्रखंड में प्रारंभ हुआ जो आगामी 08 जुलाई तक प्रखंडवार कराया जायेगा।

सोमवार को बहादुरगंज प्रशिक्षण में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वे में संलग्न कर्मियों को दिव्यंगता अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार 21 प्रकार के दिव्यंगता को पहचानने के लक्षण के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पत्र जारी कर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे कि सभी प्रखण्डों में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए संलगन कर्मियों यथा पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्वेक्षिकाओं तथा जीविका अंतर्गत कम्युनिटी कोऑर्डिनेट को प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त सर्वे कार्य को आगामी 20 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उपविकास आयुक्त को इसका वरीय प्रभारी बनाया गया है।

सिविल सर्जन डाॅ.. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगजनों का ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना है। विभाग द्वारा जारी ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र राज्य में मान्य नहीं है। इसको ऑनलाइन सत्यापित करना अनिवार्य है। ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन नहीं होने के कारण यूडीआईडी कार्ड के अभाव में दिव्यांगजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। जिले के सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रखंडवार आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्य की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ को सौंपी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा