मंडल रेल प्रबंधक ने किया छपरा कचहरी स्टेशन का निरीक्षण
सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। छपरा रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा कचहरी -छपरा ग्रामीण रेल खंड का सघन विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने छपरा कचहरी स्टेशन, छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, स्टेशन पैनल और रिले रूम की कार्यप्रणाली को परखा।
छपरा कचहरी स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने, कबाड़ और परित्यक्त सामग्रियों को तत्काल हटाने के आदेश दिए ताकि स्टेशन परिसर साफ और सुरक्षित रहे।
छपरा कचहरी स्टेशन स्थित कार्यालय में लुंज पुंज अवस्था में बिजली के लटके हुए तार को देखकर भड़के और उन्होंने तत्काल इसको सुधारने का निर्देश दिए,
उन्होंने विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर बल दिया ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार