डीएम ने मुख्यमंत्री की योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्ध प्रगति लाने का दिया आदेश
सारण, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान इस वर्ष घोषित की गई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित कार्यकारी विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का कड़ा निर्देश दिया।
हरिहरनाथ कॉरिडोर के विकास के लिए भू-अर्जन से संबंधित प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया। छपरा सेक्शन के छूटे हुए पथ के चौड़ीकरण 7 मीटर से 10 मीटर और मजबूतीकरण के लिए पुनर्निविदा निकाली गई है, जो प्रक्रियाधीन है। डीएम ने निविदा प्रक्रिया का ससमय निष्पादन कर निर्माण कार्य आरंभ करने को कहा।
जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें किमी से 80वें किमी तक सड़क निर्माण का 25% कार्य पूरा हो चुका है। अलाइनमेंट में पड़ने वाले पेड़ और बिजली के पोल को शिफ्ट करने के लिए वन विभाग से एनओसी और अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एकमा-मशरख पथ चौड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता आरसीडी छपरा को 10 जनवरी तक कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया।
खैरा- बिनटोलिया पथ लगभग 6 किमी में नन-बिटुमिनस कार्य किया गया है। डीएम ने सभी सेक्शन में शीघ्र बिटुमिनस कार्य कराने तथा लंबित भू-अर्जन प्रक्रिया को पूरा करने को कहा।
छपरा शहर में सुगम यातायात के लिए चार रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की कार्रवाई में तेजी लाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जोर दिया कि सभी अधिकारी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करें। बैठक में आरसीडी, एनएच, जल संसाधन विभाग और एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार