फुटबॉल बालक एवं वेटलिफ्टिंग खेल विधा में बच्चों ने दिखाया दम
बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में आज बीएसएस कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में वेटलिफ्टिंग, (बालक एवं बालिका) फुटबॉल बालक (14/17) की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 450 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।
वेटलिफ्टिंग एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन करते हुए वरीय उप समाहर्ता-सह-शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच है। खेल में जाति धर्म न होकर एकजुटता तथा अनुशासन होता है। हर युवा को किसी ना किसी खेल, जिसमें उनकी रुचि हो उससे जुड़ना एवं खेलना चाहिए। आज खेल एक उत्कृष्ट क्षेत्र हो चुका है।
फुटबॉल बालक अंडर-14 में प्रियांशु, प्रिंस, आदर्श, नीरज, आयुष, वरुण, मोहित, बादल, आकाश, प्रियंक, योगेश, राजकुमार, आदित्य, प्रियांशु, आदित्य, उत्सव, सत्यम एवं सन्नी कुमार विजेता बने। वहीं, फुटबॉल बालक-17 में अंकित, अभय, बिट्टू, आशिक, मो. शाहनवाज, आनंद राज, आनंद, प्रियांशु, राजेश, विवेक, शिवम, लक्ष्यराज, आदित्य, समीर, अनुराग, उमेश, हर्ष, हेमंत एवं राजीव कुमार विजेता बने।
इस अवसर पर विद्यालय जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षक रौशन कुमार,अमन कुमार,अजीत कुमार,रितेश कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, रामचंद्र रॉय, दीपक कुमार दीप, भूपति गौतम, रोहन कुमार एवं पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा