जिला विधिवेत्ता संघ ने नये लोग नई सोच विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया

 




सहरसा,31 मार्च (हि.स.)। जिला विधिवेत्ता संघके तत्वावधान में रविवार को न्यायालय के लांयर टांक्स इलाहाबाद विश्वविद्यालय, विधि शाखा के बैनर तले राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की गई, जिसका विषय नव आगन्तुक अधिवक्ताओं को न्यायालय में संघर्ष के प्रति जागरूकता रहा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपालजी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।

जिला जज गोपालजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवक्ता ईमानदारी से अपने सीनियर अधिवक्ता के साथ निष्ठा से कार्य करे तो बहुत आगे बढ़ेगा।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से दर्जनों विधि के छात्रों ने भाग लिए। वहीं देश के विभिन्न भागों के सैकड़ों छात्र आंनलाईन सेमिनार मे भाग लिया।राष्ट्रीय सेमीनार को सफल बनाने में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा