जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित

 




सहरसा,16 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में माह रबी अन्तर्गत जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला परामर्शी एवं विधायक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 8061.83 एमटी यूरिया, 2134.31 एमटी डीएपी 1687.63 एमटी एमओपी, 3022.52 एमटी एनपीके एवं 463.80 एमटी एसएसपी उर्वरक उपलब्ध है। उपलब्ध मात्रा रबी मौसम के लिए पर्याप्त है,जिसके कारण किसानों द्वारा उर्वरक की कमी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। महिषी विधायक प्रतिनिधि भीम नारायण महतो ने बताया कि इस बार उर्वरक के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी के कार्य को इसी तरह सराहनीय बताया तथा आगे भी इस रूप में कार्य करने का निदेश दिया।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।जबकि वर्तमान में किसानों द्वारा उर्वरक की मांग कम की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिले में उपलब्ध उर्वरक की उपलब्धता एवं भौतिक मात्रा का सत्यापन करा लें ताकि उर्वरक की उपलब्धता की वास्तविक मात्रा की जानकारी हो।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक रेट चार्ट उपलब्ध कराया गया।वही विधायक महिषी के प्रतिनिधि द्वारा सुझाव दिया गया कि अवस्थित दुकानों पर उर्वरक का रेट चार्ट संधारित नहीं रहता है, जिससे किसानों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक दुकानों पर उर्वरक रेट चार्ट संधारित है। शेष अन्य दुकानों पर रेट चार्ट संधारित करने हेतु संबधित को निदेशित किया गया है। दीवार लेखन में संधारित रेट चार्ट में उर्वरक मूल्य तालिका के साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का मोबाईल नंबर अंकित कराया जा रहा है।जिससे किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में किसान सीधे संपर्क स्थापित कर समस्या का निराकरण करा सकते है। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडवार उर्वरक प्रतिष्ठानों की संख्या में प्रखंड बनमा ईटहरी,सलखुआ,नवहट्टा, सत्तरकटैया एवं पतरघट में कम है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा