जिला निर्वाचन पदधिकारी ने सतत कार्यशील समेकित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया

 






सहरसा,21 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री वैभव चौधरी, आई०ए०एस० ने लोक सभा आम निर्वाचन निमित समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सतत कार्यशील समेकित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने प्रति नियुक्त कर्मियो से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबध में पूछताछ की,c vigil, MCC से संबंधित पंजियों का अवलोकन किया। निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने लोक सभा आम निर्वाचन:2024 निमित निरंतर कार्यशील SST points पर संस्थापित सीसीटीवी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया,नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियो को निर्देश दिया गया कि वे SST points पर कार्यरत कर्मियो से पेयजल,मेडिकल किट उपलब्धता के संबंध में लगातार पूछताछ करते रहे।

मेडिकल किट अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समयोचित सहायता हेतु सूचित करना है।ज्ञात हो की समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 24/7 स्तर पर कार्यशील समेकित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सिंगल विंडो,आदर्श आचार संहिता,व्यय लेखा अनुश्रवण,लोक शिकायत निवारण एवं C Vigil अंतर्गत प्राप्त मामलो के निवारण हेतु कि जा रही कारवाई का सतत अनुश्रवण किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा