भीषण ठंड को लेकर डीएम के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
भागलपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में डीआरडीए परिसर में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही और पूरी व्यवस्था की निगरानी की गई। इस दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से प्रभावित न रहे। उन्होंने चिन्हित स्थलों पर त्वरित राहत पहुंचाने और जरूरतमंदों की पहचान कर सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि शीतलहर के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिले में अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों की सुविधा और रात के समय विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहत कार्य लगातार चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि ठंड से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर