आपदा प्रबंधन मंत्री के सचिव का असामयिक निधन,अस्पताल पहुंचकर मंत्री ने जताया शोक

 




अररिया, 26दिसंबर(हि.स.)। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम के निजी सचिव निसार अहमद (61) का हृदयगति रुकने से मंगलवार को पटना स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। इससे पूर्व बीमार होने की सूचना मिलते ही मंत्री के निर्देश पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन चिकित्सक ने इलाज के दौरान निसार अहमद को मृत घोषित कर दिया।

निधन की खबर मिलते ही मंत्री शाहनवाज आलम अस्पताल पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया। उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की निसार भाई बहुत ही अनुभवी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।निसार अहमद साहब को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के साथ भी काम कर चुके थे।मंत्री ने बताया कि निसार अहमद की असामयिक निधन उनका व्यक्तिगत नुकसान है।मौके पर अन्य लोग उपस्थित थे।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, सादिक हासमी उर्फ चिंपू, मुखिया प्रतिनिधि नन्हेराजा, समाजसेवी मुर्शीद आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष शाहिद आलम, शाहबाज आलम, पूर्व मुखिया परवेज आलम, फारूक आलम, प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी, विश्वनाथ चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, मुखिया मुजाहिद आलम, कासिम, अफसर आलम, समिति सदस्य तालिब हसन, लड्डन, पूर्व समिति बलित झा, वार्ड सदस्य विपीन ठाकुर, दानिश बसीर, मदन झा, ताबिश नूर, चांद सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा