कटिहार में दिव्यांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति की बैठक, पेंशन बढ़ाने की मांग
कटिहार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति ने रविवार को समुदाय भवन कटिहार में एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में दिव्यांग, विधवा, वृद्ध जनों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण बिहार सरकार के अध्यक्ष मोहन कुमार ने की।
मोहन कुमार ने दिव्यांग जनों के पेंशन में वृद्धि की मांग की और कहा कि समिति इस मुद्दे पर जल्द ही जन क्रांति शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों का पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाना चाहिए। शिव शंकर रामानी, सदस्य बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड बिहार सरकार ने कहा कि कटिहार जिला दिव्यांगजनों के हित में वर्ष 2008 से कार्य कर रहे हैं।
बैठक में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत एक्ट को जिला स्तर पर लागू करने की मांग की गई। साथ ही, राष्ट्रीय न्यास के द्वारा लीगल गार्जियनशिप मानसिक मंदता के क्षेत्र में दिव्यांगजन को मासिक लाभ देने की भी मांग की गई। बैठक में जिला से आए हुए सभी दिव्यांग कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अपने-अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद को मांग पत्र समर्पित करने का निर्णय लिया।
इस बैठक में बिहार राज्य के सभी जिला में कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बैठक में भाग लिया। बैठक के अंत में शिव शंकर रामानी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की।
इस अवसर पर मुकेश कुमार अररिया, उपेंद्र शाह सुपौल, हीरा कुमार बेगूसराय, सुनील ठाकुर सहरसा, कुंदन कुमार खगड़िया, नेहा ठाकुर पूर्णिया, पप्पू कुमार किशनगंज, श्याम किशोर हाजीपुर, बिट्टू कुमार समस्तीपुर, शिव शंकर रामानी कटिहार, शोभा कुमारी छपरा, निर्मल कुमार मधेपुरा, अशोक कुमार भागलपुर, राकेश कुमार गोपालगंज, विक्रम सिंह बेतिया, कुमार देव सहरसा, विकास कुमार पटना, कृष्ण कुमार मधुबनी, रूपेश कुमार गया, विक्की कुमार नवादा, अफरोज आलम जहानाबाद, रंजन कुमार राय, सुधीर पासवान, विजय कुमार गुरुदेव मालदार, अशोक कुमार राय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह