14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता बने सहभागी

 


सहरसा,25 जनवरी (हि.स.)।14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम प्रेक्षागृह सभागार में गुरुवार को आयोजित किया गया।इस अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है।उन मतदाताओ को निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कर उन्हे मतदान का अधिकार प्रदान कराता है, जिसमे सभी जाति धर्म के स्त्री,पुरुष ,थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर्स एवं दिव्यांग को भी मत देने का समान अधिकार प्राप्त है।वही बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची से नाम विलोपन की भी कारवाई की गई।

इस अवसर पर कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी सहभागिता दिया। उक्त अवसर पर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को जागरुक कर मतदान का प्रयोग हेतु प्रेरित किए जाने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ भी लिया गया।संस्थान के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, महासचिव मोहन कुमार एवं संस्थान की अन्य दिव्यांग कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा