डीआईजी ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले 397 जवानों को दिलाई शपथ
पूर्वी चंपारण,07नवंबर(हि.स.)।जिला पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों का मंगलवार को पास आउट परेड का आयोजन हुआ।
पिछले 10 माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन सिपाहियो में छह जिला के 397 जवान शामिल है,जिन्होने बाह्य और आंतरिक परीक्षा पास उत्तीर्ण कर सिपाही बने है।जिन्हे पासिंग आउट परेड के दौरान चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने एसपी कांतेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में शपथ दिलाया, इस दौरान डीआईजी ने उन्हे संबोधित करते हुए कहा स्वयं नियम और कानून का पालन करते हुए आमजनो को भी कानून के पालन करने को प्रेरित करे। अपने सहकर्मी और अधिकारी के साथ आम जन से मधुर संबंध रखें। बेहतर पुलिसिंग के लिए अनुशासित रहकर पूरी लगन के साथ कार्य करें।
इस मौके पर डीआईजी ने बताया की कुल छह जिले के 397 सिपाही मोतिहारी पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे थे।जिन्होने कड़ी मेहनत से अपना प्रशिक्षण पूरा किया है।हम सभी जवानों को बेहतर भविष्य के लिए बधाई और शुभकामना देते है।इन सभी जवानो को जनता की सेवा के लिए बिहार के छह जिले में भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा