ध्यान फाउंडेशन के खिलाफ फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा, मवेशियों की मौत से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा
किशनगंज,23जुलाई(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र में ध्यान फाउंडेशन की ओर से संचालित होने वाले भूतनाथ गौशाला में मवेशियों के रख-रखाव के नाम पर लापरवाही करने का मामला सामने आया है।
ध्यान फाउंडेशन की ओर से संचालित गौशाला में कई मवेशियों के मरने की भी सूचना है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर गौशाला परिसर के पास विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सड़क पर आगजनी करके जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन के प्रबंधक की लापरवाही के कारण हर दिन मवेशियों की मौत हो रही है। गौशाला को कब्र गाह बना दिया गया है। इसके पास में ही भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर है। जहां हर साल सावन महीने में लाखों की संख्या में लोग पूजा करने आते है।
मवेशियों की मौत के कारण चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लगभग तीन घंटा बाद लोगों को शांत कराया। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप का आरोप है कि पिछले 5 सालों में हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं गौशाला कमेटी के प्रबंधक त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन का लीज समाप्त हो चुका है। वह लोग जबरन यहां पर रह रहे हैं और महामारी फैला रहे हैं। हालांकि फाउंडेशन के अन्य लोगों ने बयान देने से इंकार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी