नौवीं अनुसूची में आरक्षण शामिल करने पर रुख स्पष्ट करे जदयू : तेजस्वी
पटना, 1 सितंबर (हि.स.)। देशभर में जाति जनगणना और बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण वृद्धि को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। राजद नेता एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना के बीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पत्रकाराें के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, जब हम 17 महीने सत्ता में थे तब आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई थी? उनके (एनडीए) कार्यकाल में ऐसा क्यों नहीं हुआ? वे नाटक कर रहे हैं। आरक्षण को नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा है? आज जो लोग बयान दे रहे हैं। वही लोग मेरे साथ बैठकर आरक्षण की घोषणा कर रहे थे।
बिहार के सत्ताधारी दलाें पर हमला करते हुए उन्हाेंने कहा कि हमारे कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां दी गईं। इसी दौरान खेल नीति और शिक्षा नीति लागू हुई। ये लोग (एनडीए) नकारात्मक हैं। यदि आप कुछ सकारात्मक कहते हैं, तो उन्हें चोट लगनी तय है। तेजस्वी यादव ने जदयू नेताओं को नौवीं अनुसूची में आरक्षण शामिल करने पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी और कहा कि यदि वे सत्ता में हैं, तो यह उनकी जिम्मेदारी है। बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की बात तो छोड़ ही दीजिए। बिहार के विशेष दर्जे पर भी सवाल उठाया और जेडीयू नेताओं पर आरोप लगाया कि जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया, तो वे ताली बजा रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी