धर्मनाथ मंदिर चोरी कांड का खुलासा एक आरोपित गिरफ्तार
सारण, 21 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस को भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर में हुई चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की गई नकदी और जेवरात का हिस्सा बरामद हुआ है। घटना बीती 18 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने धर्मनाथ मंदिर को निशाना बनाया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस संबंध में भगवान बाजार थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
अनुसंधान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गैस गोदाम के पीछे छापेमारी कर पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1809 रुपये नकद और सोने के मांगटीका की पिछली चैन बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा, पिता शम्भु राय रत्नपुरा निवासी, थाना भगवान बाजार, जिला सारण के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और इस घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस उद्भेदन में भगवान बाजार थानाध्यक्ष समेत थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की मुख्य भूमिका रही। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार