खेलने के दौरान धार में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत

 


अररिया, 13नवंबर(हि.स.)। अररिया के बेलवा घाट टोला वार्ड संख्या आठ में खेलने के दौरान पैर फिसलकर मरिया धार में गिरकर डूबने से बारह साल के बच्चे की मौत सोमवार को हो गई।मृतक बेलवा वार्ड संख्या 8 के रहने वाले मो.रहमान के पुत्र मो.सुलतान है।घटना की सूचना पाने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजन को सौंप दिया गया।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

घटना को लेकर मृतक के चाचा मो.फरमान ने बताया कि उनका भतीजा अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहता था और पिछले सप्ताह ही माता पिता के साथ दिल्ली से गांव आया था।सोमवार के दोपहर को ही अड़ोस पड़ोस के बच्चों के साथ मरिया धार के पास खेल रहा था।खेलने के क्रम में पैर फिसल जाने से वह धार में गिर गया।सूचना मिलने के बाद आनन फानन में उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सीय परीक्षण के दौरान ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा