रक्सौल में धानोठिया परिवार के दो भाई को सांसद ने किया सम्मानित
पूर्वी चंपारण,05 अप्रैल(हि.स.)। जिले में रक्सौल शहर के धानोठिया परिवार के दो भाईयो को सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने शुक्रवार को सम्मानित किया है।
गणेश धानोठिया के पुत्र राघव ने भारत के श्रेष्ठतम कॉलेज आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल किया है। वही उनके अनुज नरेश घानोठिया के पुत्र चिराग ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगांव से एमबीबीएस की डिग्री फर्स्ट क्लास से हासिल किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद सांसद डॉ.जायसवाल व रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा उनके निवास पर पहुंचे और राघव व चिराग को प्रोत्साहित करते हुए बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि इन दोनों भाई की इस शानदार उपलब्धि से न केवल रक्सौल शहर बल्कि पूरा प्रदेश गौरव की अनुभूति कर रहा है।उन्होने प्रतियोगी छात्र व छात्राओं को इन दोनों भाई से प्रेरणा लेने की भी सलाह दी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द