महागौरी के पूजन के लिए पूजा पंडालो में उमड़े श्रद्धालु

 




पूर्वी चंपारण 10 अक्टूबर (हि.स.)। महाअष्टमी के दिन माता के महागौरी स्वरूप कपूजन के लिए जिले के सभी पूजा पंडालो व मंदिरो में श्रद्धालु उमड़ने लगे है। इस अवसर पर विभिन्न देवी मईया की मंदिरों सहित पंड़ालो में स्थापित मां की अलौकिक रूप के पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे, जैसे-जैसे दिन उठता गया, पूजा पंडालो सहित मंदिरों में पूजा अर्चन करने वालो की भीड़ बढ़ती गई। जबकि शाम ढलते ही जहां पूरा शहर दुधिया रंग से नहाने लगा है।

बच्चों के अंदर का कौतुहल भी छलांग लगाने लगा। मसलन देवी दुर्गा की प्रतिमा एवं इस अवसर पर निर्मित भव्य पंडालो सहित बिजली, बत्तियो की जगमग रौशनी देखने के लिए लोग घरो से निकलकर सड़को पर नजर आने लगे। जैसे-जैसे रात होती गई भीड़ इतना की सैलाब का नाजारा बन गया। सभी पूजा पंडालो में मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गा सप्सती की पाठ एवं मां की विधिवत आरती की गई। तत्पश्चात् मां का लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।

जिला मुख्यालय मोतिहारी में भव्य मेला का दृश्य छतौनी बस स्टैंड स्थित दुर्गा पूजा में देखने को मिल रहा है। यहां झुला, आदि कई ऐसे मनोरंजन के अवसर का लोग आनंद उठा रहे है, जिसकी उम्मीद शारदीय नवरात्री शुरू होने के साथ ही की जाने लगती है। यहां दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से महिला/पुरूष, बच्चे, बच्चियां मां देवी दुर्गा के दर्शन के साथ भवानी मेला का भी आनंद उठा रहे है। इसके अतिरिक्त बलुआ दुर्गा पूजा समिति की ओर से मेला का आयोजन किया जाता है। यहां रंग-बिरंगे खिलौने, फास्र्ट फूड, फल, मिठाई की दुकानों की भरमार है।

लजीज व्यंयजन का लोग रस्सास्वादन कर मेला धूमने का आनंद उठा रहे है। राजाबाजार दुर्गा पूजा समिति के आसपास भी कई फास्र्टफूड की दुकानों पर भी खाने वालो की भीड़ देखी गई। इसके अतिरिक्त कचहरी चौक स्थित जगदंबा धाम, रघुनाथपुर, बड़ा बरियारपुर, बेलही माता मंदिर, मीना बाजार, द्वार देवी चौक, भवानी मंडप बंगाली पूजा समिति, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चैक, स्टेशन चैक, चांदमारी माई स्थान, अवधेश चौक, कुंआरी देवी चौक आदि कई जगहो पर देवी दुर्गा का पूजन धूमधाम से किया गया है। सभी समिति की ओर से पूजा का भव्यता देने का हर संभव कोशिश किया गया है। फलस्वरूप इस अवसर पर शहर पूरी तरह से जगमग एवं लुभावन दिख रहा है।इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रमुख शहरो की भी कमोबेश यही नजारा दिख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार