ईवीएम वीवीपैट डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी चुनाव के लिए रवाना

 




अररिया, 06 मई(हि.स.)। अररिया में मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर बनाए गए 2004 मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी के साथ ईवीएम डिस्पैच किया जा रहा है।जिले में कुल 2004 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे 735 बूथ क्रिटिकल है।चुनाव के लिए 8 हजार 908 कर्मियों की तैनाती की गई है।

लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर विधानसभावार पोलिंग पार्टी का एवं वीवीपैट डिस्पैच सेंटर बनाया गया। रानीगंज और अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज, नरपतगंज और फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति ,जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज और सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज में बनाए गए एवं ईवीएम वीवीपैट डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।

मौके पर चुनाव से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना निर्धारित है।बूथ पर मतदानकर्मियों के रहने खाने पीने की व्यवस्था की गई है।जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ बिहार पुलिस और होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा