सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए डीएम से मिले उपमुख्य पार्षद
बेगूसराय, 27 दिसम्बर (हि.स.)। बीहट चांदनी चौक एवं जीरोमाइल दिनकर गोलंबर के समीप सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लेकर आज उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा से मिलकर पत्र सौंपा है।
उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने डीएम को पत्र देते हुए कहा है कि बीहट बाजार में सैकड़ों फुटकर दुकानदार, स्थायी एवं अस्थायी दुकानदार है। हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष बाजार आते-जाते रहते हैं। जिन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
दूसरी ओर जीरोमाइल पर चारों दिशाओं से यात्रियों की आवाजाही रहती है। वहां भी अब तक सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है। मुलाकात में डीएम ने इस पहल का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया है की जल्द ही संबंधित अधिकारी को सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा