वित्त रहित विद्यालय एवं कॉलेज के बकाया अनुदान का शीघ्र हो भुगतान : डॉ. सुरेश राय
बेगूसराय, 23 जून (हि.स.)। वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कर्मियों को जल्द ही दो वर्ष के अनुदान का भुगतान कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2014-15 एवं 2015-16 के अनुदान राशि संबंधित पत्र जारी किया है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. राय ने कहा कि लंबे समय से हमारे वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी को इसका इंतजार था। इंतजार में कुछ सेवानिवृत्त हो गए हैं और कुछ तो स्वर्गारोहित हो गए।
उन्होंने कहा कि यह अनुदान राशि उनके परिजनों को खुशी देगी। शेष बचे शैक्षणिक सत्रों की अनुदान की राशि को भी विमुक्ति करने का अनुरोध किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी इंटरमीडिएट एवं डिग्री कॉलेजों का भी बचे सत्रों का बकाया अनुदान राशि का भुगतान संबंधी पत्र निर्गत करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द