दिल्ली पुलिस ने संग्रामपुर के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
Apr 9, 2024, 18:51 IST
पूर्वी चंपारण,09 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को संग्रामपुर पुलिस के सहयोग से चांदपुर गांव में राज कुमार उर्फ राजू के घर पर द्वारिका न्यायालय दिल्ली द्वारा निर्गत इस्तेहार को चिपकाया।
दिल्ली पुलिस के प्रधान सिपाही अनिल कुमार ने बताया कि चांदपुर गांव के राज कुमार उर्फ राजू ने दिल्ली के द्वारिका सेक्टर 23 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को जान मारने के नीयत मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। इस सबंध में वर्ष 2017 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। कई बार न्यायलय के द्वारा नोटिस के बावजूद भी आरोपी कोर्ट नही पहुचा हैं,तो उसके आलोक में दिल्ली के द्वारिका कोर्ट द्वारा निर्गत इस्तेहार चिपकाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा