छुट्टी में घर आए एसएसबी जवान की मौत से मचा कोहराम, उत्तराखंड में तैनात था शहीद
बेगूसराय, 12 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में मंगलवार को एसएसबी के एक जवान की अचानक मौत हो गई। मृतक बीहट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 गढ़हारा निवासी स्वर्गीय सुरेश चौधरी के पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फ बौआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद मृत्यु के खुलासा होगा।
घटना के संबंध में मृतक के ससुर निपनिया निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि लक्ष्मण कुमार एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर उत्तराखंड में तैनात था। दस दिसम्बर को वह छुट्टी में अपने घर आया था। रात में पत्नी रश्मि रानी सहित अपने तीनों बच्चों के साथ घर में ही था। इसी दौरान देर रात करीब दो बजे अचानक कंधे के आसपास दर्द हुआ तो पत्नी ने आयोडेक्स लगा दिया।
लेकिन उसे राहत नहीं मिली तथा सुबह करीब छह बजे दर्द काफी तेज होने के बाद पत्नी रश्मि रानी ने अपने मायके फोन किया। जिसके बाद वहां से आए परिजन लक्ष्मण को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज शुरू करते ही करीब साढ़े सात बजे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
इधर, मौत की सूचना मिलती ही परिजनों में कोहराम मच गया है। लक्ष्मण की शादी 2009 में रश्मि रानी से हुई थी तथा उसे दो लड़की एवं एक लड़का है। जिसका पालन पोषण अब बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आई है। घटना की सूचना एसएसबी के अधिकारियों को भी दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द