ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर - जमालपुर रेलखंड पर रविवार को एक ट्रेन हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय गांव के समीप हुई, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान पुरानी सराय निवासी घोलटी मंडल के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। परिजन के अनुसार, मनीष कुमार सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता घोलटी मंडल ने बताया कि मनीष परिवार की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाता था और घर की उम्मीदों का सहारा था। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था।
बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर