डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कई योजनाओं का किया निरीक्षण

 


नवादा,15 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिला में प्रशासनिक व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने गुरुवार को अकबरपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय तथा मनरेगा कार्यालय का गहन अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के क्रम में सभी कार्यालयों में संधारित पंजियों की जांच की गई और उन्हें नियमित रूप से अद्यतन रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। मनरेगा कार्यालय में कुछ पंजियां अद्यतन नहीं पाई गईं, जिस पर डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए दो दिनों के भीतर सभी अभिलेखों को दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अभिलेखों की अद्यतन स्थिति ही योजनाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके उपरांत डीडीसी ने अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत पचरुखी ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या–08 (कोड–79) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की स्वयं जांच की गई। उन्होंने पोषाहार की गुणवत्ता संतोषजनक बताते हुए केंद्र के नियमित और सुव्यवस्थित संचालन पर जोर दिया तथा बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई और शिक्षण गतिविधियों को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में पचरुखी पंचायत के महिमा बीघा में संचालित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। डीडीसी ने खेल मैदान के समुचित संचालन, नियमित रख-रखाव और स्थानीय युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षणों का उद्देश्य कमियों को उजागर कर समय रहते सुधार करना है, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन