सिविल सर्जन ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
अररिया, 17 फरवरी(हि.स.)। सिविल सर्जन डाॅ.विधानचंद्र सिंह ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया।उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड समेत मेडिकल स्टोर रूम,साफ सफाई आदि का अवलोकन किया।उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मीटिंग कर बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ अस्पताल के रोस्टर को नए नियमावली से बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने रोगियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की और इसको लेकर अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया।साथ ही फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डा.अजय कुमार सिंह को नियुक्त करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर उनके दिशा निर्देशन में अनुमंडलीय अस्पताल संचालन का निर्देश दिया।
सिविल सर्जन के निरीक्षण के क्रम में सीएस डाॅ.विधानचंद्र सिंह के अलावा डॉ.अजय कुमार सिंह,अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ.आशुतोष कुमार,अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज़ सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा