अपराधियों ने फायर कर रेडियंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट
सहरसा,21 नवंबर (हि.स.)। सदर थाना के शिवपुरी मोहल्ले के आरण-सहरसा रोड में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली फायर कर रेडिएंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट घनश्याम कुमार से 3 लाख 30 हजार रुपए लूट लिया। कलेक्शन एजेंट घनश्याम कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह शिवपुरी मोहल्ले में अमेजॉन कंपनी से एक 1 लाख 52 हजार तथा अन्य जगहों से करीब पौने 2 लाख रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था। उसी समय अपाचे सवार दो अपराध कर्मियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में तीन फायर करते हुए उनसे रुपए छीन लिए। इसी बीच अपाचे सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर कलेक्शन एजेंट को हथियार का भय दिखाकर सभी रुपए लूट लिया।घटना की सूचना पर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया। जिसकी जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि कलेक्शन एजेंट अपनी बुलेट से जा रहा था। इस समय अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए हवा में तीन फायर किया और आगे जाकर ओवरटेक करते हुए उनसे रुपए लूटकर चलता बना। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है ।वही अपराधियों को चिन्हित करने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट से अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित कर्मी द्वारा आवेदन दिया गया है।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा