क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश

 


किशनगंज,08अगस्त(हि.स.)। आने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। नेपाल सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। यह निर्देश गुरुवार को एसडीपीओ गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।

एसडीपीओ ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें। जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसडीपीओ ने स्पष्टीकरण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है। एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेंगे। 75 दिनों के कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे।

सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। कुछ थानों में बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं। इस पर अंकुश लगाएं। वहीं शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अर्राबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी