भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया
Aug 24, 2024, 19:21 IST
सहरसा, 24 अगस्त (हि.स.)।
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत विभिन्न मांगो को लेकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सत्तर कटैया के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
साथ ही मांगों से सम्बंधित ज्ञापन बीडीओ को सौपा।धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा नेता कुंदन यादव, मुकेश कुमार, बंमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा आदि नेताओं ने किया।मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि आज लाखों गरीब भूमि व आवास विहीन है और किसी तरह तटबंध, सड़क किनारे, नहर, नदी के मुहाने पर झोपड़ी बनाकर रहने को बेवस है।इस लिए हमारी मांग है सरकार सभी गरीबों को रोजगार, आवास,भूमिहीनों को जमीन व पक्का मकान दे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी